सारंडा-आस संयोजक श्री बारला ने दीघा पंचायत का किया दौरा,ग्रामीनो के संग बैठक कर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी.

मनोहरपुर:आस संयोजक सुशील बारला ने शनिवार को सारंडा स्तिथ दीधा पंचायत अंतर्गत तिरिलपोसी,नयागाँव,रायडीह एवं बिटकिलसोय का एक दिवसीय दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए!साथ ही नयागाँव बाजार टाड़ में ग्राम सभा सदस्यों के साथ बैठकर कर सारंडा का समग्र विकास के लिए वर्ष 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: चालू करने, रायडीह या नयागाँव में एक मोबाइल टावर लगाने,बिजली व्यवस्था ठीक करने,गाँव में पेयजल समस्या का समाधान करने एवं प्रत्येक तीन माह में चिकित्सा शिविर लगाने पर विचार विमर्श किया गया!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.