सारंडा-वनग्राम झारबेड़ा में ग्रामीनो के संग “आस”ने की बैठक,ग्रामसभा को सशक्त बनाने एवं मौलिक अधिकारों पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर: सारंडा वनग्राम झारबेड़ा में अलबिस समद की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई! बैठक में बतौर अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला एवं पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा उपस्थित थे. वहीं इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा आस संयोजक श्री बारला ने कहा,कि ग्राम सभा(हातु दुनूब) कमजोर होने के कारण सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन सही तरीके से नहीं‌ हो पा रहा है! साथ ही ग्रामीणों को सौ दिन का रोजगार भी नहीं मिल रहा है!सरण्डा में 8/10 साल से सरकारी आवास योजना भी वंचित है। 2006 में वनाधिकार कानून बना है लेकिन 17 साल होने को हैं लेकिन सुनियोजित षडयंत्र के तहत उक्त कानून का कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है!सरण्डा के कई युवा,युवती नर्सिंग ITI किये हुए है।यहाँ सेल की कई खदाने हैं बावजूद रोजगार के लिए अन्य राज्यों में दर दर भटकना पड़ रहा है!पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड राज्य तो मिला लेकिन आन्दोलन कारीयों को हासिए पर छोड़ दिया गया!अलग राज्य बने 21 साल हो गए लेकिन स्थानीय नीति और रोजगार नीति नहीं बन पाया है! कोल्हान में बेरोजगारों की कतार बढ़ती जा रही है! हमें अपने मौलिक अधिकारों को पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।बैठक को पौलूस हंस,मांगई पूर्ति,रोतना नाग,राजू पूर्ति ने भी सम्बोधित किया।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.