मनोहरपुर-लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा,उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों का निर्जला उपवास हुआ संम्पण.
मनोहरपुर: लोक आस्था का महापर्व छठपूजा उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों का गुरुवार को 36 घंटे का निर्जला उपवास संम्पण हुआ.उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए मनोहरपुर अवस्तिथ कोयल एवं कोयना नदी स्तिथ विभिन्न छठ घाटों में हज़ारों की संख्या में श्र्धालुओ ने अर्ध्य देकर भगवान भास्कर से आशीर्वाद का कामना किया.इस मौक्के पर छठ पूजा समिति एवं रौनियार वैश्य समिति की ओर से व्रतियों के लिए गाय का दूध,आम का दातुन इत्यादि सामग्रियों का निशुल्क वितरण के साथ ही श्र्धालुजनो के बीच वैश्य समिति की ओर चाय का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर विधी व्यवस्था को लेकर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,ज़िप सदस्य रंजीत यादव समेत छठपूजा समिति के सदस्य रजनीश शाह,डब्लू शाह,रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता उर्फ़ लल्लु बाबू,दिनेश गुप्ता,जयंत गुप्ता,आदी का सराहनीय योगदान रहा.