मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में विधिक शिविर का हुआ आयोजन,निशुल्क विधिक सेवा के बारे दी जानकारी.

मनोहरपुर : शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विधिक सेवा का लाभ उन लोगों को दिया जाऐगा जो निःशक्त है।साथ ही विधिक सेवा के द्वारा  अब प्रखंड के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।वहीं शिविर में जिला विधिक सेवा के  बालाजी बारिक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की डालसा की और से निर्धन व्यक्ति के लिए सरकारी खर्च पर वकील, कोर्ट फीस के लिए खर्च, अभिलेखों (कागजातों)को तैयार करने का खर्च, गवाहों को आने जाने का खर्च, मुकदमे से संबंधित अन्य जरूरी खर्च भी वाहन करती है।साथ ही प्रखंड में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी ग्रामीणों तक पहुचने का काम करती हैं। ग्रामीणों ने शिविर में  लगे  पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, ई श्रम विभाग, बैंक,जेएसएलपीएस विभाग समेत बीस विभाग से योजनाओं का लाभ लिया।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,पंचायत सेवक सत्यजीत बोयपाई, सिदेश्वर होनहागा,दिलीप भुईयां, श्यामपद महतो,बीपीएम आगापित कुमार,उमंग पांडेय आदि प्रखंड व अंचलकर्मियों समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.