मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने को लेकर,ग्रामीनो ने एसडीओ को दिया ज्ञापन,

मनोहरपुर:सोमवार को मनोहरपुर के दौरे में आए मंत्री जोबा माँझी व चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा से तरातरा गाँव के ग्रामीनो ने युवा समाजसेवी गोबर्धन ठाकुर के नेतृत्व में मुलाक़ात किया.ग्रामीनो ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त के नाम ज्ञापन एसडीओ श्री सिन्हा को सौंपा.साथ ही ग्रामीनो ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के पूर्व तरातरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने की गुहार लगाईं.वहीं ग्रामिनो ने बताया की फ़िलहाल तरतरा गाँव ढिपा पंचायत का हिस्सा है.चूँकि तरतरा गाँव रायकेरा पंचायत से मह्ज़ दूरी पर स्तिथ है.और ढिपा जाने के लिए ग्रामीण अपने कामों के लिए ग्रामीनो को क़रीब 18 की.मी. मनोहरपुर,नंदपुर पंचायत भाया होकर ढिपा पंचायत जाना पड़ता है.जिससे बारिश के दिनो लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.