मनोहरपुर-सीआरपीएफ कैंप का जगदलपुर छतीसगड़ रेंज के डीआइजी ने किया निरीक्षण,सुरक्षा से जुड़े विंदुओ पर जवानो को दिया निर्देश.
मनोहरपुर:बुधवार को जगदलपुर छतीसगड़ रेंज के डीआइजी दीपक तुषार बनर्जी का मनोहरपुर स्तिथ सीआरपीएफ अल्फ़ा/174 कैंप का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने कैंप का निरीक्षण किए.साथ ही जवानो के संग बैठक कर उनकी समस्याओं से रुबरू हुए.वहीं उन्होंने माओवादी संगठन आहुत बंदी के मद्देनज़र सुरक्षा से जुड़े विंदुओ पर जवानो को निर्देश दिए.इस दौरान डीआइजी श्री बनर्जी ने वनपर्यावरण सुरक्षा एवं उनके मनोहरपुर सीआरपीएफ कैंप के दौरे के पल को यादगार बनाने के लिए वृक्षा रोपण किए.इस मौक्के पर उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी हज़ारी लाल मीना,निरीक्षक रवी दत्त, अ.नी डीसी बेहरा,एनामुल होदा,रेलवे सुरक्षा बल के ओ.सी सह निरीक्षक योगेन्द्र सिंह यादव,उपनिरीक्षक राजेश रौशन एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.