ग़ुवा-सेल प्रबंधन सथानीय ग्रामीनो को दें रोज़गार एवं खदान ठेका श्रमिकों को करें रेगुलर,अन्यथा ऐजेएसएस करेगा आंदोलन-कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल”राजु”.

मनोहरपुर:अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल के नेतृत्व में प्रतिनिधी मंडल के सदस्यों ने सोमवार को सारंडा क्षेत्र में कोरोना के मद्देनज़र बढ़ती बेरोज़गारी बदहाली व पलायन एवं गुआ खदान में कार्यरत ठेका मज़दूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक को मांगपत्रसौंपा गया.जिसकी प्रतिलिपि देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय श्रममंत्री,मुख्यमंत्री झारखंड,मंत्री जोबा माँझी,सांसद गीता कोड़ा समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया गया है.इस संबध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कोल्हान श्रमिक संघ प्रभारी श्री सांडिल ने कहा,की क्षेत्र में बढ़ती बेरोज़गारी के चलते भूखों मरने की स्तिथ उत्पन्न हो गई है.वहीं गुआ माइंस में कार्यरत ठेका मज़दूरों को रेगुलर काम से वंचित किया जा रहा है.जिससे मज़दूरों की स्तिथि दयनीय है.श्री सांडिल गुआ सेल प्रबंधन का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की गुआ मायंस अंतर्गत आने वाले गाँवों के 10-10 ग्रामीनो को रोज़गार उपलब्ध कराया जाय.साथ ही उन्होंने गुआ सेल प्रबंधन से उनकी प्रस्तावित मांग़ो को 15 दिनो की अंदर सभी मांग़ो पर विचार करते हुए अविलंब सुलझाने का अनुरोध किया है.अन्यथा संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी गुआ सेल प्रबंधन की होगी.इस मौक्के पर ऐजेएसएस श्रमिक संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल चौबे,सारंडा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम,ज़ुरा बोदरा,गोपाल पुर्ती,चंद्रमोहन बोदरा,रूपा बोदरा,बिरसा सिद्धु,संतोष आइन्द,मंगल बोईपाय,राजेश मिंज,जन्मसिंह बोईपाय,ओनामो खंडाइत आदी मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.