मनोहरपुर-स्थाईकरण,एवं विभिन्न मांग़ो के समर्थन में,मनरेगाक़र्मीयों ने किया हड़ताल.
मनोहरपुर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासभा (झारखंड प्रदेश रांची) के द्वारा शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय हड़ताल में जाने का निर्णय लिया । मनोहरपुर व आनंदपुर में शुक्रवार को मनरेगाकर्मियों ने आपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले गये है।साथ ही बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मनरेगा कर्मियों की मुख्य मांगे झारखंड राज्य में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मियों की सेवा को स्थाई किया जाए।वेतनमान के बराबर मानदेय बढ़ोत्तरी,महंगाई, भत्ता,नियत क्षेत्र भ्रमण भत्ता,मोबाइल एंव इंटरनेट भत्ता एंव अन्य भत्ते दिए जाए।मनरेगा कर्मियों को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाए।बख़ास्तगी पर रोक एंव मनरेगा कर्मियों की सेवा वापसी लिया जाए।सरकारी विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था की जाए।साथ ही मनरेगा कर्मियों का ईपीएफ कटौती लागू किया जाए।इस मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई मंगल सिंह संवैया, रोजगार सेवक अनिल साहा,हर राम,तरूण महतो,दिनेश लमाय,कम्प्यूटर ऑपरेटर सुदर्शन तियु समेत मनोहरपुर व आनंदपुर के मनरेगाकर्मियों मौजूद थे।