मनोहरपुर-कोयना वनक्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दारू बिक्री को लेकर,वनविभाग ने किया ध्वस्त.
मनोहरपुर:कोयना रेंज के रेंजेर बिजय कुमार के नेतृत्व में वनरक्षियों की टीम ने शुक्रवार को कोयना वनप्रक्षेत्र फोरेस्ट नाका के समीप वनभूमि को अतिक्रमण कर गुमटी के आड़ में अवैध दारू का धंधा चला रहे गुमटी को ध्वस्त कर दिया है.साथ ही चेतावनी देते हुए दुबारा दारू बिक्री करने को लेकर क़ानूनी कारवाई करने की बात कही है.इस मौक्के पर कोयना रेंज के रेंजर श्विजय कुमार एवं बिट प्रभारी सिद्धार्थ शंकर महतो , मुकेश कुमार , सुमित बघेल, सुनील पूर्ति , नंदकिशोर प्रसाद , हेमंत नापित, धरमदीप सुंडी,निर्मल महतो , सुमित्रा नायक, चंदा कुमारी वन रक्षी शामिल थे.