मनोहरपुर-खुदपोस में ग्राम सभा का आयोजन,बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन.
मनोहरपुर :प्रखंड के खुदपोस गांव में सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें मुण्डा बिरसा धनवार,आंगनबाड़ी सेविका सचिव गुरबारी दास,सदस्य सहिया_ सलमिया धानवार,महिला समूह आवलोनिया तिग्गा किशोरी सरोजनी केरकेट्टाबालक कृष्ण तांतीविघालय समिति प्रतिनिधि जोकिम ऐक्का महिला रोशनी ऐक्कासामाजिक कार्यकर्ता आशिष केरकेट्टा ग्राम सभा की इस बैठक में बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया जिसमे बाल विवाह,मानव तस्करी, डायन प्रथा तथा स्कूल ड्रॉपआउट जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई इस ग्राम सभा के आयोजन में ग्रामीण किशोर-किशोरियों की भूमिका अहम थी. किशोर -किशोरी समूह के पियर एजुकेटर की भूमिका अहम थी सी थ्री की अशिष कुमार के सहयोगी गोवर्धन ठाकुर ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि किशोर किशोरीयों के लिए बाल एंव महिला ,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के कंवर्जन्स माडल के तहत जिले के 14 प्रखंडों में सी थ्री कार्य कर रही है. स्वास्थ्य, पोषण, जीवन कौशल, शिक्षा के अधिकार, लिंग भेद, मानव तस्करी की जानकारी समूह बैठक के माध्यम से दी जाती है. तत्पश्चात ग्राम सभा में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं और प्रवधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई. कन्यादान योजना , सुकन्या योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी आंगनवाड़ी सेविका गुरबारी दास ने दी. सहिया सलोमी धनवार ने आशरा के सदस्य के माध्यम से दी जाने वाली जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी एवं किशोर किशोरियों के लिए विशेष तौर पर आयरन फोलिक एसिड एवं जिंक की गोली, कृमि नाशक गोली, सेनेटरी पैड का वितरण किये जाने के बारे बताया. ..तर तर.विद्यालय के शिक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्टाइपेंड, मध्यान भोजन, साइकिल का वितरण, स्कूल-यूनिफार्म तथा पुस्तकों का वितरण का लाभ पाने के हकदार होने की जानकारी दी, उन्होंने शिक्षा के अधिकार के विषय में भी चर्चा किया तथा स्कूल प्रबंधन समिति को ग्रामीणों के अपेक्षित सहयोग के बारे में भी कहा.उन्होने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर के एस के) के तहत पियर एजुकेटर के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है उन्होंने बाल विवाह विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि कम उम्र में विवाह होने से शारीरिक और मानसिक रूप से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. गांव के मुंडा बिरसा धनवार ने बताया कि मानव तस्करी के द्वारा कम उम्र के लड़के लड़कियों को बहला फुसला कर दूसरे राज्यों में ले जाया जाता है जहां उनसे यौन शोषण, कम मजदूरी देना, बंधुआ मजदूरी कराना और कभी कभी जान का खतरा भी रहता है उन्होंने श्रम विभाग के द्वारा ई पोर्टल की भी जानकारी दी. ग्राम सभा समापन के पूर्व अध्यक्ष सह मुंडा प्रधान बिरसा धनवार ने उपस्थित ग्रामीणों को शपथ ग्रहण कराया. गोवर्धन ठाकुर रायकेरा पंचायत के रोजगार सेवक अमान हेम्ब्रोम पंचायत सेवक उमेश चन्द महतो सुकमनी जुनिका तिग्गा आशरा के सदस्य खुदपोस गांव के सभी ग्रमीणो उपस्थित थे.