सारंडा,गंगदा-सलाई में ग्रामीनो ने की बैठक,मूलभूत समस्या हेतू योजनाओं को किया पारित.

मनोहरपुर:प्रखंड के सुदुर सारंडा के गंगदा पंचायत के सलाई में शुक्रवार को ग्राम सभा बुलाई गई.ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान मनबोध चंपिया की अध्यक्षता में हुई.जिसमें विशेष कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई.उपस्थित ग्रामीनो ने सर्वसम्मति से डीएमएफटी फ़ंड से 14 योजनाओं को पारित किया.जिसमें मुख्य रूप से सड़क,पुलीया,सिंचाई,चेकडेम,डीपबोरिंग,लिफ़्ट एरिगेशन,पानी संग्रह टंकी,स्कूल भवन,चहारदिवारी ,आँगनबाड़ी केंद्र का निर्माण एवं स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य योजनाओं को धरातल में उतारने को लेकर ग्रामीनो ने हरी झंडी दिया.इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया सरोजिनी चंपिया,मोटाई सिद्धू,आशीष चंपिया,मंगल हूरद,मंगल कुम्हार,मनबोध हूरद,उदय दास,बामीया लाग़ुरी,तारामनी,जितेंद्र चंपिया,बिमल सिद्धू,बाग़ी चंपिया,सोमवारी पुर्ती,अलमिना पुर्ती समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.