मनोहरपुर-देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 शूरवीरों की मौत पर,स्थानीय युवा देश भक्तों ने दी श्र्धांजलि.
मनोहरपुर:सोमवार शाम मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.जिसमें विगत दिन हेलीकाप्टर क़्रैस में देश ने खोया पहले सीडीएस सैन्य अफ़सर जनरल बिपिन रावत समेत 13 शूरवीरों की मौत से पुरा राष्ट्र गमगींन व आहत है.वहीं मुख्य आयोजनकर्ता सौरभ गुप्ता,अभिषेक राज,राजु ठठेरा,आयुष चौधरी समेत देशभक़्ती से ओतप्रोत युवाओं ने सबसे बढ़े सैन्य अफ़सर श्री रावत के इस आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया.साथ ही राष्ट्र के लिए अपूर्निय क्षति बताया है.इस मौक्के पर उपस्थित लोगों ने बिपिन रावत समेत अन्य शूरवीरों को नमन कर उन सभी दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्र्धांजलि दी गई.इस मौक्के पर अरबिंद गुप्ता,अजीत गुप्ता,गुरूविंदर सिंह भाटिया,नंदलाल गुप्ता,डॉ.दिलीप महतो,सन्नी गुप्ता.संतोष गुप्ता गुडलाल,बजरंग गुप्ता,हर्षित राय.रजनीश साह,आशीष राय,प्रदीप गुप्ता,निलेश्वर गुप्ता समेत स्थानीय युवा राष्ट्र भक्त उपस्थित थे.