मनोहरपुर- पिछड़ा वर्ग को 27%आरक्षण हेतू,आजसू का 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.
मनोहरपुर:आजसू पार्टी प्रखंड कमेटि की एक विशेष बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो की अध्यक्षता में संम्पन हुई. जिसमें पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न विंदुओ के अलावा विशेष रूप से आगामी 10 दिसंबर को अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग का 27% आरक्षण मांग को लेकर चर्चा की गई.वहीं पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण हेतू प्रखंड कार्यालय मैं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा व रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.जिसमें मुख्य रुप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंह देव,केंद्रीय मंत्री सदस्य शंकर सिंह मुंडारी, वरीय सदस्य विद्याधर महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,अजीत महतो,गंगाराम सोय,दिनेश पोद्दार, कृष्णा महतो,भावेश महतो,मकरध्वज महतो समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.