मनोहरपुर-27% ओबीसी आरक्षण को लेकर,आजसू का धरना प्रदर्शन.
मनोहरपुर:आजसू का सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अनादी महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.जिसमें झारखंड पिछड़ा वर्गों को राष्ट्रीय मानक के तर्ज़ पर शत् प्रतिशत 27% आरक्षण देने की मांग की गई.साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने झारखंड के पिछड़ा वर्गों को 27% प्रतीशत् आरक्षण देने एवं हेमंत सरकार के चुनावी वादा खिलाफ़ी के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी किया.एवं सरकार की कड़ी निंदा की.इस मौक्के पर आजसू के केंद्रीय सचिव,शिवप्रताप सिंहदेव,केंद्रीय मंत्री सदस्य शंकरसिंह मुंडारी ने कहा,की दो वर्ष वित जाने के बाद भी हेमंत सरकार झारखंड के पिछड़ा वर्गों को 27% प्रतीशत् आरक्षण नहीं देकर उन्हें ठगने का काम किया है.वहीं झारखंड में भी पिछड़ों को सरकारी,ग़ैरसरकारी एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में दाख़िला देने के अलावा राष्ट्रीय मानक के तर्ज़ पर शत् प्रतीशत् 27% प्रतीशत् आरक्षण देने की मांग की गई है.साथ ही इस गंभीर मुद्दे पर हेमंत सरकार से सार्थक पहल नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही गई है.इस मौक्के पर आजसू के केंद्रीय सचिव एवं वरिष्ठ नेता संतोष महतो,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहीत महतो,अजीत महतो,विद्याधर महतो,भावेश महतो,दिनेश पोद्दार,कृष्णा महतो,मकरध्वज महतो,गंगाराम सोय समेत पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.