मनोहरपुर~”आस” द्वारा सारंडा-कुलाइबुरु में आगामी 3 जनवरी को मनेगा,मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती-सह मिलन समारोह.

मनोहरपुर:आस के तत्वधान में आगामी 3 जनवरी को सारंडा के कुलाईबुरु में मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सारंडा स्तिथ कुलाइबुरु में एस.होनहगा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई.बैठक में"आस" झारखण्ड के संयोजक सुशील बारला की उपस्थिति में कुलायबुरू में संविधान निर्माता मरंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती-सह मिलन समारोह मनाने पर विचार विमर्श किया गया.साथ ही सर्वसम्मति से सारंडा स्थित कुलायबुरू में समारोह का सफल आयोजन करने का निर्णय लिया गया.वहीं समारोह को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन कर ज़िम्मेदारी दी गई.जिसमें मुख्यरूप से संयोजक-सुनील होनहगा सह संयोजक-गाजू देवगम,सदस्य-१,रोया सुरीन २,राजेन देवगम ३,शान्तिएल काडयबुरू ४,सिकन्दर देवगम ५ जितेन्द्र चैम्पियन६,समीर पूर्ति को बनाया गया.कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित जनों को आमंत्रित किया जाएगा.बैठक में ओडेया देवगम,जोहन बरजो,जोगेन्द्र जातरमा,गुलिया चेरोवा,गाब्रिएल चाम्पिया सहित विभिन्न गाँव के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.