ग़ुवा-सेल प्रबंधन 350 सप्लाई श्रमिक रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली करे,अन्यथा सेल के कार्य को अनिश्चितक़ालीन ठप्प कर दिया जाएगा-एजेएसएस श्रमिक नेता सह कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल”राजु”.
मनोहरपुर:ग़ुवा मायंस सेल प्रबंधन के संज्ञान के बावजूद ग़ुवा सेल में स्थानीय लोगों की बहाली नहीं करने को लेकर आज दिनांक 20 दिसंबर दिन सोमवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के आह्वान पर स्थानीय ग्रामीनो ने एक दिवसीय बंद के समर्थण में धरना प्रदर्शन कर ग़ुवा सेल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.साथ ही इस संवंध में अविलंब पहल नहीं करने पर अनिश्चितक़ालीन (सेल)लौह मायंस का उत्पादन एवं डिस्पेच कार्य ठप्प करने की चेतावनी दि गईं.जिसकी सारी जवाबदेही सेल प्रबंधन की होगी.इस संबध में एजेएसएस श्रमिक नेता सह कोल्हान प्रभारी सुकराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल ने कहा,की ग़ुवा सेल अंतर्गत 350 सप्लाई श्रमिक रिक्त पद ख़ाली है.उन्होंने कहा,की इस बावत ग़ुवा सेल के मुख्य प्रबंधक को एजेएसएस श्रमिक संघ की ओर से उक्त रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली को लेकर तीन बार मांगपत्र भी दिया जा चुका है.परंतु सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैये के चलते इस मुद्दे पर अबतक सार्थक पहल नहीं किया जा सका है.वहीं श्रमिक संघ के द्वारा बार बार अल्टीमेटम देने के बावजूद सेल प्रबंधन स्थानीय लोगों की बहाली को लेकर अनदेखी कर रही है.अतः बाध्य होकर अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल के नेतृत्व में ग्रामीनो ने सोमवार को सेल प्रबंधन के विरोध में एक दिवसीय बंद एवं धरना प्रदर्शन किया है.विदित हो,की श्रमिक संघ सारंडा क्षेत्र में कोरोना के मद्देनज़र बढ़ती बेरोज़गारी बदहाली व पलायन एवं गुआ खदान में कार्यरत ठेका मज़दूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाती रही है.एवं इस संबध में ग़ुवा (सेल)के मुख्य महाप्रबंधक को मांगपत्र भी सौंपा गया.जिसकी प्रतिलिपि देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय श्रममंत्री,केंद्रीय जनजातिय मंत्री,सुबे के राज्यपाल समेत संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतीनिधियों को भी दी गई थी..इस मौक्के पर ऐजेएसएस श्रमिक संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल चौबे,सारंडा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम,ज़ुरा बोदरा,गोपाल पुर्ती,चंद्रमोहन बोदरा,रूपा बोदरा,बिरसा सिद्धु,संतोष आइन्द,मंगल बोईपाय,राजेश मिंज,जन्मसिंह बोईपाय,ओनामो खंडाइत समेत सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रमिक व ग्रामीण मौजूद थे.