आनंदपुर-सड़क दुर्घटना में गंभीर रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो का,इलाज के दौरान राऊरकेला आइजीएच में हुई मौत.
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के हारता पंचायत के रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो शुक्रवार को हासाबेड़ा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे.उन्हें मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया था.जहाँ गंभीर रूप से घायल सलगा टोप्पो का उपचार के दौरान देर रात राऊरकेला स्थित जयप्रकाश अस्पताल में मौत हो गई.इधर इस घटना से उनके पैतृक आवास चायबासा स्थित मेरी टोला एवं मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड कर्मीयों में मातम का माहौल है.वहीं आज शनिवार को उनके शव का राऊरकेला में पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक आवास चायबासा ले जाया जा रहा है.जहाँ देर शाम उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.