मनोहरपुर-घाघरा में दो दिवसीय,फूटबाल फायनल खेल प्रतियोगिता संम्पन.

मनोहरपुर :बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा मैदान में दो दिवसीय आदिवासी हो समाज एवं कुड़मी महतो समाज के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता फाइनल मैच सम्पंन हुआ.फूटबाल फ़ायनल समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो,मुखिया प्रतिनिधी असोक बहंदा उपस्थित थे.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा फायनल फूटबाल मैच का सुभारंभ खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि आजसू नेता सह केंद्रीय सचीव संतोष महतो ने खेलाड़ियो का हौशला अफ़्जाई करते हुए कहा,की खेल को खेल की भावना से खेले.खेल से शारिरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है.उन्होने कहा,की खेल में हार जीत दो पहलू होता है.जो फाइनल में उपविजेता बने है वह टीम और अच्छा से प्रयास करें.आदिवासी हो समाज के सौजन्य से आयोजित इस फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया था.वहीं इस फायनल खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि आजसू नेता श्री महतो,विशिष्ठ अतिथि मुखिया प्रतिनिधी श्री बहंदा एवं प्रधान शिक्षक मुरली महतो,शिक्षक रासबिहारी महतो के हाथों खस्सी व नगद राशी पुरुकृत कर सम्मनित किया गया.इस मौके पर मुख्य आयोजनकर्त्ता आदिवासी हो समाज एवं कुड़मी महतो समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार