मनोहरपुर-नंदपुर में आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार शिविर लगाकर,लाभूको के बीच परिसंपतियो का किया वितरण.
मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत में गुरुवार को आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,ई श्रम कार्ड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम विभाग का सटॉल लगाकर ग्रामीणों का समस्या पंजीकृत किया गया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव ने ग्रामीणों. को संबोधित. करते हुए कहा,की गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुचना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।ताकी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभूको को मिल सकें.वहीं इस शिविर में विशेष कर सार्वजनिक तौर पर हंडिया बिक्री को रोकने के लिए ग्रामीनो को जागरुक किया गया।साथ ही फुलो झानो योजना के तहत हंडिया बेचने वाले तीन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रूपये का चैक दिया गया।शिविर में पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल समाधान करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।शिविर के दौरान ठंड को देखते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण एवं शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया.मौके पर मुखिया बहनु तिर्की, बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,जेई रविन्द्र प्रधान,सुपरवाइजर दानेज देवी,बीईओ बिरसा कलुडिया आदि काफी संख्या में प्रखंडकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।