मनोहरपुर-सारंडा दीघा में आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीनो की समस्याओं समेत लाभूको के बीच परिसंपतियो का किया वितरण.

 मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत पंचायत दीघा में शुक्रवार को आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,ई श्रम कार्ड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम विभाग का सटॉल लगाकर ग्रामीणों का समस्या पंजीकृत किया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव उपस्थित थे.उन्होंने ग्रामीणों. को संबोधित. करते हुए कहा,की सुदूर सारंडा क्षेत्र अंतर्गत गांव के विकास एवं अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहूँचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.ताकी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभूको को मिल सकें.वहीं इस शिविर में सरकार द्वारा विशेष कर सार्वजनिक तौर पर हंडिया बिक्री पर पुरी तरह पाबंदी एवं ग्रामीनो को जागरुक किया गया.साथ ही फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हंडिया बेचने वाले दो महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रूपये का चैक दिया गया.शिविर में पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल समाधान करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.शिविर के दौरान ठंड को देखते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण एवं शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया.मौके पर उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा, बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,जेई रविन्द्र प्रधान,सुपरवाइजर दानेज देवी,बीईओ बिरसा कलुडिया,ग्राम सेवक सत्यजीत बोयपाई समेत काफी संख्या में प्रखंडकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा