मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित सारंडा के दीघा व मनोहरपुर में बायु सेना हेलीकॉप्टर का,हुआ ट्रायल लैंडिंग.
मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के अतीनक्सल प्रभावित सारंडा के दीघा सीआरपीएफ के हेलिपैड व मनोहरपुर स्थित सीआरपीएफ हेलीपैड में शनिवार को वायुसेना हेलीकॉप्टर को आपातक़ालीन स्थिति के मद्देनज़र मॉकड्रिल ट्रायल किया गया.राँची स्थित वायु सेना का यह हेलोकॉप्टर आपात स्थिति में जवानो को मदद पहुंचाने व नक्सली गतिविधि निगरानी को लेकर रूटीन प्रोसेस के तहत क़रीब 5 मिनट का हेलीकॉप्टर का लैंडिंग कराया गया.इस दौरान दीघा में सुबह के लगभग 11:15 बजे लेंडिंग व 11:20 में डिपार्चर और मनोहरपुर में सुबह लगभग 12:20 बजे लेंडिंग एवं 12:25 बजे पुनः राँची के लिए डिपार्चर रवानगी किया गया.इस दौरान दीघा व मनोहरपुर में क्रमशः लगभग 5 मिनट का लेंडिंग ट्रायल हुआ.इस मौके पर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार यादव,सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.