मनोहरपुर-सारंडा वनग्राम के प्रतिनिधियों ने आस संयोजक श्री बारला के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम अंचल को सौंपा ज्ञापन.
मनोहरपुर:बुधवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित आठ वनग्राम अंतर्गत वर्ष 1980 से 2005 के बीच बसे प्रतिनिधियों ने "आस" संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में उपायुक्त प०सिंहभूम चाईबासा के नाम अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मोहित पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमण्डल ने जिला प्रशासन एवं सरकार से सारंडा के आठ वनग्राम को तत्काल राजस्व ग्राम घोषित कर वहाँ के रैयतों का नाम पंजी-२ में अंकित करने की माँग की गई है।साथ ही वनाधिकार कानून-2006 के तहत निर्गत पट्टा के रैयतों का नाम भी पंजी-२ में अंकित कर सड़क,पेयजल,शिक्षा, आवास,स्वस्थ, बिजली जैसे मौलिक सुविधा उपलब्ध करवाने की माँग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि-१,माननीय मंत्री, भू राजस्व विभाग, झारखण्ड सरकार 2,राजस्व सचिव, झारखण्ड सरकार एवं आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल,चाईबासा को प्रेषित की गई है ।प्रतिनिधिमण्डल में गंगाराम होनहगा(मुण्डा थोलकोबाद)सुन्दर बोदरा(मुण्डा नायागाँव)बिल्चयुस खलखो(मुण्डा रायडीह)सागर बिरूवा-कुमडी,मोरन सिंह बोदरा-तिरिलपोसी,जोगेन्द्र जातरमा-गुण्डीजोडा,सिकन्दर देवगम-नायागाँव,मानसिंह पूर्ति-थोलकोबाद सैयुन खलखो सहित 26 वनग्राम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!