मनोहरपुर-कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर, पंचायत स्तर पर मुखिया ने की बैठक.

 मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन शत प्रतिशत टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस मौके पर नंदपुर मुखिया बहनु तिर्की ने अपने पंचायत में मुंडा,एएनएम,सेविका,सहिया और ग्रामीणों के संग बैठक की।जिसमें उन्होंने कोरोना टीकाकरण को शत प्रतिशत करने को कहा है।उन्होंने कहा,की वोटर लिस्ट के आधार पर जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है।और जो भी पहला डोज लिये है,उन्हें दुसरा डोज दें।वहीं नंदपुर मुखिया श्री तिर्की ने आगामी 10 जनवरी तक टीकाकरण शत प्रतिशत पुर्ण करने को कहा।इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव सिद्धेश्वर होनहागा, युधिष्ठिर गोराई,आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.