मनोहरपुर-ऊँधन मार्ग पर चला दुपहिया वाहन चेकिग,हेल्मेट नहीं रहने पर कटा चालान.

मनोहरपुर-जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को मनोहरपुर ऊँधन मार्ग पर दुपहिया वाहन चेकिंग़ अभियान चलाया गया.इस दौरान हेल्मेट के बिना दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. दुपहिया वाहन चेकिंग़ अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला.इस दौरान दर्जनो बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चालकों का चेकिंग़ के अलावा ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कईयों को हेल्मेट को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए वाहन चलाने के दौरान हेल्मेट का उपयोग करने एवं भविष्य में दुबारा ऐसी भुल करने पर कड़ी कारवाई करने की बात कही गई.वाहन चेकिंग़ के दौरान मनोहरपुर थाना के एसआइ जे.के मिश्रा,अंचल प्रशासन के राजस्व कर्मचारी राजन रज़क व पुलीस के जवान उपस्थित थे..

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.