मनोहरपुर-पीएचडी अॉफिस के समीप सड़क दुर्घटना में,बायक सवार दो युवक ज़ख़्मी.
मनोहरपुर:शनिवार देर रात मनोहरपुर पीएचडी अॉफ़ीस मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार मनोहरपुर पंजाबीसाई मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय दीपक कुमार गोप एवं नंदपुर,डोंगाकाटा निवासी बायक चालक 25 वर्षीय समीर पुर्ती ज़ख़्मी हो गए है.वहीं सड़क दुर्घटना में ज़ख़्मी दोनो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ दोनो युवकों का उपचार किया जा रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनो बायक सवार युवक नंदपुर डोंगाकाटा से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी पीएचडी अॉफिस मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात मालवाहक वाहन से सीधी टक्कर से बचने के लिए बायक चालक सड़क के नीचे बायक मोड़ दिया.जिससे उक्त सड़क के स्मीप घर के दीवार को तोड़ता हुआ बायक सवार गिर पड़ा.जिससे दोनों ही युवक ज़ख़्मी हो गया.और इस दुर्घटना में बायक भी क्षतिग्रस्त हो गया.