मनोहरपुर-सारंडा अवस्थित कुलायबुरु से कुदलीबाद पीएमजेएसवाई सड़क में स्थानीय मज़दूरों का अब तक भुगतान नहीं,ग्रामीनो ने संवेदक के विरुद्ध खोला मोर्चा.
मनोहरपुर:प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत कुदलीबाद में ग्रामीणों ने बैठक कर कहा,कि सारंडा अवस्थित कुलायबुरू से कुमडीह तक PMGSY सड़क का निर्माण संवेदक आशोक प्रधान के ऑरोह्न कान्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा करवाया गया था.जिसमें कुदलीबाद के स्थानीय 19 श्रमिक कार्य किया था. जिसका मजदूरी का भूगतान एक साल वीत जाने के बाद भी नहीं मिला है. परेशान होकर आज भूक्तभोगी मजदूरों ने "आस" संयोजक सुशील बारला को इसकी जानकारी दिया और मजदूरी का भुगतान करवाने का आग्रह किया!वहीं “आस”संयोजक श्री बारला ने मजदूरों को आश्वस्त किया है,साथ ही सारंडा के जितने भी मजदूर कुलायबुरू से कुमडीह पीएमजीएसवाई सड़क में कार्य किया है,उन सबों का मजदूरी का भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा.वहीं उक्त संवेदक द्वारा यदी मज़दूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करता है, तो संवेदक के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जाएगा.उन्होंने कहा,की सारंडा के मजदूरों के उपर इस तरह का शोषण बरदस्त नहीं किया जाएगा.!