मनोहरपुर,आनंदपुर-प्रखंड में सरना धर्म कोड को लेकर,रथयात्रा जनजागरुकता अभियान चलाया गया.

मनोहरपुर:सरना बारह पड़हा कुम्हारमुंडा पड़हा राजा एवं कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की, एवं पुर्थीराम हंसदा आदिवासी सेंगेल अभियान प्रखंड आनंदपुर के नेतृत्व में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में बैठक एवं रथयात्रा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.साथ ही इस अभियान के तहत सरना आदिवासी समाज के लोगों को जागरुक किया गया.इस मौक्के पर कूड़ुख सरना जागरण मंच के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की ने कहा,कि भारत देश के प्रकृति पूजक आदिवासीयों को सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने एवं साथ ही संथाली भाषा,कुरुख, हो, मुंडा खड़िया भाषा को झारखंड के 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिल्ली के केंद्र सरकार से मांग करती है.ताकी जल्द से जल्द सरना धर्म कोड जनगणना में शामिल करते हुए आदिवासीयों का मूल संस्कृति व पहचान को बचाया जा सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.