मनोहरपुर-चिरिया सेल सीएसआर ने, ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का किया वितरण.
मनोहरपुर:हाड़कंपाती ठंड को देखते हुए मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया सेल सीएसआर के द्वारा ग़रीब व ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.वहीं मंगलवार को चिरिया मायंस सेल सीएसआर के डीजीएम बी.के.पाठक ने चिरिया सेल अंतर्गत पोषक क्षेत्र जामकुंडिया व आस पास ग्रामीण क्षेत्र में ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया.साथ ही सीएसआर के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी भी दिया.सेल सीएसआर के द्वारा कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश दिखें.सेल सीएसआर के डीजीएम श्री पाठक ने बताया की ठंड को देखते हुए फ़िलहाल आगे भी ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा.