मनोहरपुर-सुदूर सारंडा के दीघा बिटकिलसोय में कंबल वितरण,एवं कोवीड टीकाकरन को लेकर ग्रामीनो को किया जागरुक.
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूर सारंडा के दीघा पंचायत अंतगर्त बिटकिलसोय गांव में ठंड को देखते हुए ग्रामीण लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।ग्रामीण लाभुक कंबल पाकर खुश दिखे।वहीं कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोवीड टीकाकरन सभा का भी आयोजन किया किया गया।मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना के टीकाकरन को लेकर जागरुक किया।साथ ही कोरोना वैक्सीन लेने से इससे होने वाले लाभ के बारे जानकारी दिया।मौके पर पंचायत सचिव सत्यजीत बोयपाई,रोजगार सेवक मोतीलाल,स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्रामीण मौजूद थे।