सारंडा-छोटानागरा थाना हिनुआ हत्याकांड का मृतक के शव को पुलीस ने किया बरामद,आरोपी अभियुक्त को पुलीस ने किया गिरफ़्तार.
मनोहरपुर:प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना के हिनुआं गांव में मामूली विवाद पर गांव के लादू सिंधु (45 वर्ष) की गांव के ही बीर सिंह लागुरी ने टांगी से मारकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों की सहमति के बाद शव को दफना दिया गया. शुक्रवार को इसकी सूचना मिलने पर छोटानागरा पुलिस ने शव को मनोहरपुर सीओ सह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. साथ ही हत्याकांड के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो,की यह घटना विते सात दिसंबर की शाम चार बजे की है. यह जानकारी मनोहरपुर सर्किल के एसडीपीओदाउद किडो ने दी है.