सारंडा-सागजोड़ी में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीनो ने की बैठक,प्रस्तावित योजना समेत खराब ट्रांसफ्रमर बदलने एवं पुनःबिजली आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग.

मनोहरपुर:सारंडा अवस्थित ग्राम सागजोड़ी में शुक्रवार को अजम्बर गुड़िया चौक स्थित फुटवांल मैंदन में बिशेष ग्राम सभा बैंठक किया गया.जिसमें निम्नलिखित मुदों पर चर्चा किया गया. जैसे जी० पी० डी०पी० के तहत 15 वां वित आयोग,मनरेगा योजना समेत एवं पशू पालन के 105 लोगों का सुचि तैयार कर ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया.वहीं सागजोड़ी राईबेड़ा गड़ा टोला मे विगत 5 महिनों से ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ती सेवा ठप्प है.वहां रहने वाले ग्रामवासी अंधकार में रह रहे है.इस समास्या का शीघ्र समाधन के लिए भी ग्रामीनो ने बिजली विभाग से नया ट्रांसफ्रमर लगाने की मांग किया है.ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में दुबारा बिजली सेवा बहाल हो सके.इस मौक्के पर सागजोड़ी व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.