मनोहरपुर-बारिश ने किसानो में बढ़ाई मुसीबत,खेत खलिहानों में रखे फ़सलों को किया नुक़सान.सरकार से क्षतिपुर्ती को लेकर किसानो ने लगाई गुहार

मनोहरपुर : लगातार दो दिनों के बारिश में प्रखंड के किसानों की चिंता बढ़ा दिया है।खेत व खलिहान में धान की फसलों को बारिश के वजह से काफ़ी नुक़सान पहूँचा है।किसान नेहरू महतो ने बताया की बारिश से उनके खेत में लगे लौकी की खेती पुरी तरह बर्बाद हो गया है।वहीं दूसरे किसान जोगेश्वर महतो ने बताया की बारिश के वजह से खलियान में रखे धान के फसल को काफ़ी नुक़सान पहूँचा है।उन्होंने कहा,की पिछले साल धान की कीमत तीन लाख मिला था,लेकिन इस साल बारिश के वजह से धान का फसल बार्वद होने से एक लाख रुपया मिलना भी मुश्किल है।वहीं बिन मौसम बारिश से फ़सलों की क्षति को लेकर क्षेत्र के किसान काफ़ी आहत है.इसकी भरपाई को लेकर किसान सरकार से मुवावजे की गुहार लगाई हैं।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.