मनोहरपुर-फोरेस्ट हाथी चौक से पाथरबासा तक ग्रामीणसड़क का निर्माण जल्द करें राज्य सरकार-आदिवासी हो महासभा

मनोहरपुर के हाथी गेट से लेकर पाथरबासा तक की करीब ४ किलोमीटर की ग्रामीण सड़क की हालत आज बहुत खराब है। इस ग्रामीण सड़क में वाहनों की बात तो दूर आज पैदल तक नहीं चला जा सकता है। जी हां बात उस राज्य की जा रही है जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छोटे छोटे गांवों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने का बड़े बड़े दावे कर रहे थे। यूं कह सकते है कि हेमंत सरकार के छोटे छोटे गांवों तक सड़कों का जाल बिछाने का दावा आज फिसड्डी साबित हो रहे हैं। ग्रामीण आज अपने आपको ठगे महसूस कर रहे हैं। उक्त बातें आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष इंद्रजीत समद ने कही।उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती मनोहरपुर प्रखंड के हाथी चौक के फॉरेस्ट नाका से पुराना मनोहरपुर होते हुए पाथरबासा तक जानेवाली करीब ४ किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण करीब २० वर्ष पूर्व कराई गई थी,परन्तु सड़क के जर्जर होने के बाद दुबारा इस सड़क के निर्माण के लिए किसी भी पार्टी ने आवाजें नहीं उठाई। श्री समद कहा कि इस सड़क में तीन पंचायत के लोग आवागमन करते हैं। जिसमें मनोहरपुर पूर्वी, डिंबुली, और नंदपुर पंचायत शामिल है। उन्होंने कहा कि इन तीन पंचायत में ढाई दर्जन से अधिक गांव है। श्री समद ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बिहार सरकार के कार्यकाल में हुई थी। लेकिन झारखंड अलग राज्य बनने के बाद दुबारा इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हाथी गेट से पाथरबासा तक के करीब ४ किलोमीटर कच्चीसड़क का निर्माण के लिए राज्य के हेमंत सरकार गंभीर नहीं होती हैं तो आने वाले दिनों में आदिवासी हो समाज हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा