मनोहरपुर-सार्वजनिक धर्मशाला में कांग्रेसियों के संग,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने की बैठक.पार्टी संगठन एवं स्थानीय मुद्दों पर हुईं चर्चा.
मनोहरपुर अवस्थित सार्वजनिक धर्मशाला में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर पुर्ती की अध्यक्षता में बैठक हुई.इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा उपस्थित थी.बैठक में विशेष रूप से पार्टी संगठन एवं मेडिकल असुविधा.रेल परिचालन समेत स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.मुख्यमंत्री श्री कोड़ा ने स्थानीय लोगों को मेडिकल में हो रही असुविधा एवं कोरोना के मद्देनज़र बंद पड़े रेल परिचालन को पूर्व की भाँति टाटानगर से राऊरकेला के बीच चलाने एवं साथ ही पार्टी नीति,संगठन का विस्तार हेतू सदस्यता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया.वहीं क्षेत्र की किसी भी समस्याओं को लेकर पार्टीजनो से उनसे एवं सांसद गीता कोड़ा से सीधा संबाद स्थापित करने को कहा.ताकी पार्टी को मज़बूत एवं क्षेत्र की समस्याओं को दुर किया जा सके.वहीं सांसद गीता कोड़ा ने भी पार्टी कार्यकर्त्ताओ से कहा,की रेल परिचालन का मुद्दा हो या क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दा हो हमने हाउस में और जिला के मीटिंग में उठाने का काम किया है.उन्होंने पार्टीहीत में संगठन का विस्तार व सदस्यता अभियान पर चर्चा किया.एवं आगामी नए वर्ष 2022 में पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने में सभी से आपस में मिलजुलकर काम करने की अपील की.इस मौक्के पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण नाग,अशोक सिंह,सुभाष नाग,अशर्फ़ी राय,राजकिशोर शर्मा,पंचदेव चौधरी,जयप्रकाश महतो,राजेश महतो,सौरभ महतो,सन्नी लुगून,निलिमा राय,बालेमा चाकी समेत पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.