मनोहरपुर-घाघरा स्टेशन हाल्ट में बिजली नहीं रहने से,दुर्घटना को दे रही है दावत.
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत घाघरा स्टेशन हाल्ट अवस्थित अप एवं डाउन प्लेटफार्म में बिजली आपूर्ती सेवा नहीं होने से भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलूवा एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवनशंकर पांडे ने चक्रधरपुर रेल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक से इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बिजली सेवा बहाल करने की मांग किया है.विदित हो,की घाघरा स्टेशन हाल्ट में यात्रियों को विशेष कर रात में ट्रैन में चढ़ने उतरने के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.रात के अंधेरे में अप एवं डाउन प्लेटफार्मों में जगह जगह गड्ढों के कारण यात्रियों को आए दीन दुर्घटना से दो चार होना पड़ता है.इस संबध में भाजपा नेता श्री पांडे व श्री गीलुवा ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेल प्रशासन से तत्काल बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है.ताकी यात्रियों को दुर्घटना से राहत महसूश कर सके.