मनोहरपुर-सारंडा गुंडिजोड़ा में विभिन्न समस्याओं को लेकर,वनाधिकार समिति की हुई बैठक.

मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूर सारंडा अंतर्गत वनग्राम गुण्डीजोड़ा में वनाधिकार समिति अध्यक्ष गुमिदा जातरमा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक की गई.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला उपस्थित रहे.आस संयोजक श्री बारला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,कि 116 वर्ष पूर्व अंग्रेजो द्वारा बसाया गया थोलकोबाद गाँव आज तक राजस्व गाँव का दर्जा नहीं मिलने से वहाँ के रैयतौ का नाम पंजी-2 में अंकित नहीं रहने से कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है.वनाधिकार कानून-2005 के तहत गुण्डीजोड़ा के-20,राटामाटी-10,नूरदा-18,दुमांगदिरी-14 लोगों को वनाधिकार पट्टा तो मिला है.लेकिन उनका नाम को जमाबंन्दी में अंकित नहीं किया गया है.चूँकि झारखण्ड राज्य बने 21 साल हो गए लेकिन स्थानीय बेरोजगारों को चिरिया,किरीबुरू,मेघाहातुबुरू,गुवा लौह अयस्क खदानों में उचित भागीदारी नहीं नहीं दी जा रही है.इसके लिए हमें आवाज को बुलन्द करना है.इसके लिए हमलोगों को रणनीतियों पर चर्चा कर आवश्यक तैयारी करना है.वहीं वर्ष 2013 से सारंडा के 6 छ:पंचायत में सरकारी आवास योजना को भी बन्द कर यहाँ के लोगों को साथ अन्याय किया जा रहा है.हमें इसका पुरजोर विरोध करना होगा.इस बैठक को सेवानिवृत शिक्षक बेनेडिक्ट लुगुन,ओडेया देवगम,बोरटो होनहागा,काण्डे नाग,कोन्ता डोडराय,सनिका हेम्ब्रम,राजू सिन्दूरीमुण्डा,सानियारो नाग ने भी सम्बोधित किया.वहीं अंत में बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जोगेन जातरमा ने किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील