मनोहरपुर-रेलपार्किंग गुदड़ी मार्केट समीप स्कुटी के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर,दो आंशिक रूप से ज़ख़्मी.
मनोहरपुर:मंगलवार देर शाम मनोहरपुर रेलपार्किंग गुदड़ी मार्केट के समीप स्कुटी के चपेट में आने से मनोहरपुर लायनपार निवासी 65 वर्षीय शहदेव नाग गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई है.वहीं घायल शहदेव नाग का मनोहरपुर सीएचसी में स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ स्कुटी सवार चालक विशाल नाग अपने साथी जयमुंडारी के साथ अपने दोस्त के घर ऊँधन गाँव जा रहा था.वहीं शह्देव नाग पैदल गुदड़ी मार्केट से अपने घर की ओर जा रहें थे.इस दौरान वे स्कुटी के चपेट में आ गया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं इस दुर्घटना में स्कुटी चालक मनोहरपुर स्थित मनीपुर के युवक 19 वर्षीय विशाल नाग एवं गेंडूम निवासी युवक 19 वर्षीय जयमुंडारी भी आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गए है.