आनंदपुर-थाना में गौ तस्करी मामले व मारपीट को लेकर,बजरंग दल व विहिप सदस्यों एवं गौ तस्करों ने दोनो ने ही एक दूसरे के विरुद्ध में दर्ज कराया मामला.

मनोहरपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र में गौ तस्करी मामला को लेकर बजरंग दल एंव विहिप के सदस्यों और गौ तस्करों के विच मामला तूल पकड़ता जा रहा है.वहीं गौ तस्करी मामले को लेकर बजरंग दल व विहिप सदस्यों और गौ तस्करों यानी दोनो पच्छो ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.विदित हो की,बजरंग दल व विहिप के सदस्यों ने सोमवार को सबसे पहले 16 गौ तस्करों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया था.जिसे लेकर आनंदपुर पुलिस द्वारा कांड संख्या 26/21 धारा 143, 147, 149, 341, 342, 323, 325 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.दूसरी ओर गौ तस्करी के आरोपित पार्टी आनंदपुर के नसहरुदीन मिंया की ओर से बजरंग दल एंव विहिप के 18 सदस्यों के विरुद्ध बैल हांकने वाला बिरसा बाड़ा, दशरथ साहू, विदेशी गोप, नसहरुदीन मिंया समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट करने तथा 40 हजार रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया है.इस संबध में आनंदपुर पुलिस को नसरुद्दीन मिंया के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर मोहम्मद मोजाद, बल्ले साहू, सोनी सिंह, राजकुमार साहू, जसवीर सिंह, अमित पंडित, बलराम साहू, अमृत पंडित, गुड्डू सिंह, सत्यनारायण नापित समेत अन्य लोगों के खिलाफ कांड संख्या 27/21 धारा 147, 149, 341, 342, 323, 325, 379, 385 आईपीसी तहत मामला दर्ज किया गया है.दूसरी ओर नसरुद्दीन मिंया से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को उनका स्टाफ बैल हांकने वाला बिरसा बाड़ा, दशरथ साहू एंव विदेशी गोप के साथ बजरंग दल एंव विहिप के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और नगद 40 हजार रुपए छिनताई करने के अलावा मवेशी खरीदारी से संबधित कागजात छीनकर मारपीट करने लगे.इसकी सुचना मवेशी हांकने वालों ने हमें दी इसके पश्चात हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे और मामला समझने का प्रयास किया.लेकिन बजरंग दल व विहिप के सदस्यों ने हमलोगों के साथ मारपीट की और उक्त रुपए एंव कागजात छिनताई कर ले गए.जिससे उनलोगों के विरुद्ध छिनताई एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.