मनोहरपुर-बकाया बिजली बिल को लेकर,विभाग ने चलाया वसूली अभियान.

मनोहरपुर:मंगलवार को मनोहरपुर लायनपार,बाज़ार व आस पास क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल को लेकर वसूली अभियान चलाया.विभाग के मुताबिक़ मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के पास लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है.समय पर उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का जमा नहीं करना विभाग के सम्च्छ एक विकट समस्याओं को उत्पन्न करता है.जिससे लाखों का बकाया बिजली बिल की वसुली को लेकर विभाग के समच्छ एक चुनौती है.इस बावत बिजली विभाग के कनीय अभियंता दिवाकर उराँव ने बताया की,बक़ाया बिजली बिल उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री एकमुश्त योजना के तहत मूल बिल का सूदमाफ़ी सुविधा का लाभ दिया जाता है.इस योजना का लाभ संबधीत उपभोक्ता वर्ष 2021 दिसंबर माहअंत तक ही उठा सकते है.उन्होंने कहा, की आने वाले वर्ष में विभाग बिजली बिल बकायादरों से बकाया बिल कड़ाई से वसुली करेगी.नहीं देने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दी जाएगी.जिसके ज़िम्मेवार स्वयं उपभोक्ता ही होंगे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.