मनोहरपुर-चालक के सुझबुझ से बच्चों से भरा स्कूली बस, भारी दुर्घटना होने से बचा.
मनोहरपुर-शुक्रवार दोपहर को मनोहरपुर चिरिया मार्ग दौतुम्बा के समीप अज्ञात भारी लोड वाहन के चालक की लापरवाही से चिरिया से मनोहरपुर आ रही बच्चों से भरा स्कूल बस एक बढ़ा सड़क दुर्घटना होने से बच गया. किंतु इस दुर्घटना में बस चालक कमलेश और एक स्कूली छात्र कुणालशाह को भी चोटें आइ है.जिससे चालक के सर पर गंभीर चोट एवं छात्र के दाँए आँख में चोट लगी हैं.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोपहर में चिरिया स्थित डीएबी स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस मनोहरपुर की ओर आ रही थी वहीं मनोहरपुर चिरिया मार्ग स्थित दौतुम्बा के समीप दोपहर क़रीब 2 बजे विपरीत दिशा यानी मनोहरपुर से चिरिया की ओर जा रही भारीलोड वाहन से सीधी टक्कर होने से स्कूल बस दुर्घटना होने से बच गया.इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार स्कूली बच्चों से भरा यह बस चालक कमलेश की सुझ बुझ से एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से बच गया है.जबक़ी भारी लोड वाहन चालक बढ़ी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.सामने पहूँचने पर स्कूल बस चालक ने देखा तेज़ रफ़्तार से आ रही भारी वाहन चालक गलत दिशा की ओर आ रही है.वहीं बस चालक कमलेश ने भारी वाहन से सीधी टक्कर होने से स्कूली बस को बचाने के लिए फ़ौरन सड़क के नीचे की ओर मोड़ दिया.जिससे सीधी टक्कर होने से बच गया.इसके बावजूद मामूली टक्कर होने से बस चालक एवं स्कूली छात्र को चोटें आइ है.इस घटना को अंजाम देने के उपरांत उक्त अज्ञात भारी वाहन को पकड़ने के लिए छोटानागरा पुलीस को सूचना दी गई.किंतु मार्ग पर छोटानागरा पुलीस के अलर्ट होने के बावजूद अज्ञात उक्त भारी लोड वाहन छोटानागरा की ओर जाने के वजाय सलाई ग़ुवा मार्ग की ओर से भागने में कामयाब रहा.