जरायकेला-कोयल नदी स्थित धानापाली,डोमलाई घाट के समीप,अज्ञात युवक का मिला शव.जरायकेला पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर:सोमवार को ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित धानापाली डोमलाई घाट के समीप नदी से क़रीब 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है.सूचना मिलने पर जरायकेला पुलीस अज्ञात सड़े गले युवक के शव को नदी सेअपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई में जूट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ नदी से बरामद शव दस दिन पुराना मालुम होता है.पुलीस घटना को लेकर सभी विंदुओ पर जाँच एवं कारवाई कर रही है.किंतु फिलहाल इस घटना का कारण एवं शव की पहचान नहीं हो पाई है.जबकी उक्त शव को पुलीस मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजने की तैयारी में जुटी है.वहीं पुलीस ने बताया,की पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के क़ारनो का पत्ता चल पाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा