जरायकेला-कोयल नदी स्थित धानापाली,डोमलाई घाट के समीप,अज्ञात युवक का मिला शव.जरायकेला पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर:सोमवार को ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित धानापाली डोमलाई घाट के समीप नदी से क़रीब 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है.सूचना मिलने पर जरायकेला पुलीस अज्ञात सड़े गले युवक के शव को नदी सेअपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई में जूट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ नदी से बरामद शव दस दिन पुराना मालुम होता है.पुलीस घटना को लेकर सभी विंदुओ पर जाँच एवं कारवाई कर रही है.किंतु फिलहाल इस घटना का कारण एवं शव की पहचान नहीं हो पाई है.जबकी उक्त शव को पुलीस मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजने की तैयारी में जुटी है.वहीं पुलीस ने बताया,की पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के क़ारनो का पत्ता चल पाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.