मनोहरपुर-ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र में बालु से लदा दो वाहनो को किया जप्त,कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.

मनोहरपुर:जरायकेला थाना क्षेत्र से अवैध बालु से लदे दो वाहनो को पुलीस निरीक्षक फागू होरो ने पकड़ा है.वहीं जप्त वाहनो को अग्रेतर करवाई के लिए जरयकेला थाना में रखा गया है.साथ ही इस बावत कारवाई हेतू जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.