मनोहरपुर-क्रिसमस मिलन समारोह का हुआ आयोजन,सुख शांति व समृद्धि के लिए गोड से की प्रार्थना.

मनोहरपुर:संत अगस्तिन कॉलेज में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर भाग/2 के जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने समारोह का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया.इस मौक्के पर रेव्ह.फ़ा.मनोहर कीम्बो,सहायक रेव्ह.फ़ा.ए.कंडुलना,पौल भेंगरा,अरुण नाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य नेहरु महतो,सावित्री महतो,लक्ष्मी महतो समेत छात्र छात्रायें उपस्थित थे.इस दौरान मुख्य अतिथि श्री यादव एवं फ़ा.श्री कीम्बो ने कोरोना महामारी से मानव जन जीवन की सुरक्षा एवं जगत की सुख शांति समृद्धि की परम पिता परमेश्वर से कामना किया.साथ ही मानव लोक कल्याण के लिए प्रभु इशुमसीह का शुभसंदेश दिया.इस दौरान केक काटकर क्रिसमस का आगाज किया गया.वहीं इस मौक्के पर प्रभु इशुमसीह एवं क्रिसमस से जुड़े सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.