मनोहरपुर/चिड़िया गायत्री परिवार की हुई संयुक्त बैठक,राष्ट्र निर्माण एवं संस्था की गतीविधियों पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर अवस्थित नरसिंह आश्रम(सुर्य मंदिर) प्रांगण में गायत्री परिवार चिड़िया/मनोहरपुर की एक आवश्यक गोष्ठी रखी गई। जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में आपसी चर्चा की गई। जिसमें आज के इस विषम परिस्थिति में गायत्री मंत्र के भौतिक एवं आध्यात्मिक लाभ को बताया गया, साथ ही गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को साहित्य के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने एवं लोगों में आध्यात्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास बनाए रखने के लिए नियमित सत्संग की व्यवस्था एवं संगठन को मजबूती देने के लिए आपसी प्रेम को बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई,एवं अन्य गतिविधियों को गति देने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। गोष्ठी में निम्न सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही-श्री सियाराम पंडित,श्री परमेश्वर महतो,श्री सन्तोष सिंहदेव,श्री जितेन्द्र दास,श्री द्वारिका प्रसाद दास, श्रीमती उर्मिला शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी गोप,श्री राजेन्द्र अन्गारिया,श्री विजु मुखी,श्री विजय प्रसाद, श्री सुनील दास एवं श्री हेमन्त सान्डिल।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.