राजआनंदपुर-दिवंगत राजा ज्योतिन्द्रप्रताप सिंहदेव की श्राद्ध एवं राज्याभिषेक समारोह में,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने की शिरकत.

मनोहरपुर:सोमवार को राजआनन्दपुर में दिवांगत राजा ज्योतिन्द्र प्रताप सिंहदेव का श्राद्धकर्म सह राज्यभिषेक आयोजन समारोह में,बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा उपस्थित थी.इस मौक्के पर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने दिवंगत राजा ज्योतिन्द्रप्रताप सिंहदेव के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.एवं उनके परिजनो से मुलाक़ात कर उन्होंने राजपरिवार की कुशलता की कामना किया.साथ ही राजआनंदपुर राज्य के उतराधिकारी के रूप में उनके ज्येष्ठ पुत्र राजा रुद्र प्रताप सिंहदेव उर्फ़ पप्पू बाबु को राजतिलक कर उनका राज्याभिषेक किया.इस अवसर पर आनंदपुर राजपरिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इस दौरान श्री कोड़ा एवं श्रीमती कोड़ा ने आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर अपना आशीर्वचन प्रदान किया.इस मौक्के पर राजआनंदपुर के राजपुरोहित आदित्य नंदा,राजपरिवार के शिवप्रताप सिंहदेव,सूर्यप्रताप सिंहदेव,गोबिंदप्रताप सिंहदेव,अश्वनी बघेल,एवंपोडाहाट,कोल्हान,राजखरसंवा,सराइकेला,इचागड़,जगन्नाथपुर,पुराना मनोहरपुर एवं विभिन्न राजघरानों के प्रतिनिधी समेत मनोहरपुर,आनंदपुर के सैंकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.