मनोहरपुर-रेलक्रोसिंग समीप टेम्पो के चपेट में आने से युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

मनोहरपुर:शुक्रवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप टेम्पो के चपेट में आने से रायकापाट निवासी 35 वर्षीय सुगड़ होरो गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट एवं उसका बायाँ पैर टूट गया है.वहीं घायल युवक का मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक पैदल घरेलू सामान लाने के लिए बाज़ार गया हुआ था.इस दौरान युवक टेम्पो के चपेट में आ गया.जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.