मनोहरपुर को अनुमंडल एवं छोटानागरा को प्रखंड का दर्जा दें सरकार-झामुमो नेता व पूर्व जिप सदस्य बामीया माँझी.

मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम वासियों को सरकारी एवं विकास कार्यों के मद्देनज़र मनोहरपुर प्रखंड को अनुमंडल एवं छोटानागरा पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की हेमंत सरकार से झामुमो नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य बामीया माँझी ने माँग की है.उन्होंने कहा,की चूँकि सुदूर सारंडा क्षेत्र अंतर्गत छोटानागरा,दीघा,गंगदा,चिरिया पंचायत व आस पास क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए सुदुर मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय और किरिबूरु व मेघाहातूबुरु व आस पास क्षेत्र के लोगों को या फिर नवामुंडी प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है.जिससे क्षेत्र के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं इस बावत झामुमो नेता एवं पूर्व जिप सदस्य श्री माँझी ने कहा,की यदी छोटानागरा पंचायत को प्रखंड बना दिया जाएगा तो ग्रामीनो को क़रीब 30 /40 की.मी दुर मनोहरपुर प्रखंड और ग़ुवा एवं किरीबुरु,मेघाहातूबुरु के लोगों को नवामुंडी प्रखंड कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा.जिससे यहाँ के लोगों को समय की बर्बादी एवं आने जाने से राहत तो मिलेगी ही साथ ही सरकार के प्रती क्षेत्र के लोगों में अच्छा संदेश जाएगा.श्री माँझी ने जनआकांक्षाओं को देखते हुए जनहित में हेमंत सरकार से गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.