मनोहरपुर-मुख्यमंत्री आमंत्रण खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर,बीडीओ श्री उराँव ने की बैठक.
मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री आमंत्रण खेलकूद प्रतियोगिता सहाय योजना के तहत बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड
शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,मानकी,मुंडा,सीआरपी,जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया.बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बीडीओ ने खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिशा निदेश दिया.जिसमें प्रखंड के प्रतयेक पंचायत में 100,200,400 मीटर की दौड़ के साथ लांग जांप और बालक और बालिका का फुटबॉल व हॉकी टीम का चयन करना है,साथ ही सभी एथलेटिक्स प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगें.वहीं प्रखंड स्तरीय खेलकूद में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों का जिलास्तर पर चयन भी किया जाएगा.इस बैठक में मुख्यरूप से बीईईओ मो.कैसर आलम,पतरस जाते,आशोक महतो, मानकी,मुड़ाओ समेत शिक्षा विभाग के अलावा सीआरपी के अधिकारी मौजूद थे.