मनोहरपुर-सारंडा के सागजोड़ीं में,सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन.
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के मकरंडा पंचायत अंतर्गत सागजोड़ी गांव में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर बीडीओ हरि उरांव समेत अन्य पदाधिकारीयों को ग्रामीनो ने डोल नागाडा एंव नृत्य के साथ उन सबों का स्वागत किया गया।शिविर में उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव ने कहा की झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपके सरकार आपके द्वार शिविर का लाभ पंचायत के अंतिम व्यक्ति को मिले,इसी उद्देश्य से शिविर लगाया गया है।शिविर में मनरेगा, पीएम आवास, वृद्धावस्था,दिव्यांग, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग,पीएचडी, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस,राजस्व विभाग, वन विभाग,फुलो झानो योजना समेत अन्य योजनाओं का स्टाल के माध्यम से जानकारी एवं साथ ही परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया।मौके पर शिविर में पंचायत सेवक युधिष्ठिर गोराई, रोजगार सेवक नंदलाल चेरोवा,उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा, मुखिया गुरुवारी मुंडारी, थाना प्रभारी आशीष भरद्धाज,सुपरवाइजर दानेज देवी समेत पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।