मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना,माओववादियों को राष्ट्र की मुख्यधारा में आने के लिए किया अपील-हज़ारी लाल केरीपुबल,174वीं द्वितीय कमान अधिकारी.

मनोहरपुर-मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा के विभिन्न सरकारी व ग़ैर सरकारी प्रतिष्ठानो में 73 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गनमौर,पोसैता स्थित उत्कर्मित उच्च विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय झंडोतोलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि केरीपुबल 174 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी हज़ारी लाल उपस्थित थे.वहीं राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के उपरांत द्वितीय कमान अधिकारी श्री लाल ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा,की हमारा संबिधान हमारा स्वाभिमान है.इसकी रक्षा करना हम सभी राष्ट्रभक्तों के लिए अहम् है.साथ ही उन्होंने माओवादियों से ग़लत रास्ते को छोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में लौटने की अपील किया.वहीं श्री लाल ने सरकार की ओर से माओवादियों को हर संभव सरकारी सुविधा देने का भी भरोसा दिलाया.इस मौक्के पर मनोहरपुर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,केरीपु बल के निरीक्षक रविदत्त,निरीक्षक बहादुर सिंह,एसआइ एस शेखर,एसआइ एसएनयादव एवं विद्यालय के प्रिंसिपल पोलिना बरजो,शिक्षक स्वरुपरानी महतो,शिक्षक रंगवती हेम्ब्रोम समेत केरीपुबल के जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.